गूलरभोज में अफवाह फैलाने पर चार नामजद समेत 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने से उत्तराखंड में संक्रमण दूसरी स्टेज में पहुंच गया है। उत्तराखंड में बुधवार को चार और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हरिद्वार में पॉजिटिव मिले दोनों लोग जमात से लौटे थे। हल्द्वानी में एक जमाती और एक उसके संपर्क में आया व्यक्ति संक्रमित है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित के कुल 35 मामले हो गए हैं। 

Live Update: 


 

- गूलरभोज में भ्रामक सूचना और अफवाह फैलाने पर चार नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार रात करीब दस बजे नई बस्ती, गूलरभोज बाजार और कैनाल कॉलोनी नंबर दो में क्षेत्र में जमाती आने की सूचना पर सैकड़ो लोग सड़कों पर निकल आए। सूचना पर पहुचे चौकी प्रभारी कैलाश नगरकोटी ने भी छानबीन की। चौकी प्रभारी के अनुसार जांच में सूचना झूठी साबित हुई। इसके बाद पुलिस ने दीवान सिंह, नीरज, राजू, घनश्याम समेत 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 177, 188, 269, 270 आईपीसी और 54 आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। 

-हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल की इमरजेंसी समेत महिला और नवजात वार्ड भी शिफ्ट किया जाएगा। यह अस्पताल अब केवल कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, इमरजेंसीको बेस अस्पताल और महिला एवं नवजात केंद्र महिला अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। 

-हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में सात कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि यह क्षेत्र पूरी तरह सील कर दिया जएगा। यह क्षेत्र पांच सेक्टर में बांटा गया है जिसमें 72 घंटे के लिए पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। यहां सभी जरूरी सामना की आपूर्ति पार्षद के साथ वालंटियर करांएगे। इसके साथ ही हर घर का सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

- देहरादून में आज दोपहर करीब एक बजे डीआईजी अरुण मोहन जोशी पलटन बाजार निरिक्षण के लिए गए। वहाँँ अनियमित्ता देख उन्होंने कोतवाल की जमकर क्लास लगाई।

-उत्तराखंड के काशीपुर में मोहल्ला थानासाबिक में कोरोना संदिग्ध युवक की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के घर पहुंचकर परिवार के आठ सदस्यों के सैंपल लिए हैं। इसके साथ ही विभाग ने पूरे परिवार को होम क्वारंटीन कर दिया है। 

- कोरोना की रोकथाम के लिए काशीपुर की काजीबाग मस्जिद समिति ने सराहनीय पहल की है। मस्जिद समिति ने ग्राम धीमरखेड़ा स्थित अपनी साढ़े आठ एकड़ भूमि क्वारन्टीन सेंटर अथवा अन्य उपयोग में लेने की पेशकश की है। मोहल्ला काजीबाग स्थित मस्जिद की भूमि धीमरखेड़ा में है। मस्जिद के सदर अब्दुल मालिक के प्रस्ताव पर समिति ने उक्त भूमि कोविड 19 की रोकथाम हेतु उपयोग में लाने की पेशकश की है। समिति के सचिव अली अनवर ने बताया कि यह भूमि आबादी से बाहर है। मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भेजे प्रस्ताव में मस्जिद की प्रबंध समिति ने कहा है कि सरकार चाहे तो अपने खर्च पर उक्त भूमि का उपयोग कोरोना संदिग्धों के लिए क्वारन्टीन सेंटर स्थापित करने अथवा किसी अन्य उपयोग में ले सकती है। मस्जिद समिति ने इस प्रस्ताव की प्रति केन्द्रीय स्वस्थ मंत्रालय को भी भेजी है।
 


- हरिद्वार में बुधवार को दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ज्वालापुर के पांवधोई, नीलखुदाना, लकड़हारान को पूरी तरह सीज कर दिया है। वार्ड मेहतान, कस्साबान, वाल्मीकि बस्ती, त्रिमूर्तिनगर, तपोवन, पांडेयवाला, चाकलान को बफर जोन घोषित किया गया है। बफर जोन में प्रवेश और निकासी को प्रतिबंधित किया गया है। जबकि आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। वहीं सील की गई बस्ती में सबकुछ बंद है। 


- ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के अस्पताल में 74 लोगों को पिछले 24 घंटे में क्वारंटीन किया गया है। निगरानी बैठाने के साथ स्टाफ नियुक्त किया गया है। सभी की जांच जारी है।

- कोविड-19 के दृष्टिगत सहस्त्रधारा रोड स्थित द्रिकुंग काग्यू इंस्टीट्यूट के जनरल सेक्रेटरी खेनपो कोंचोक रंगदोल ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु पांच लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा। भारतीय नेवी के रिटायर कमांडर बीके जयसवाल एवं कृष्णा जयसवाल ने भी कोविड-19 के दृष्टिगत 50 हजार रूपए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिए हैं।

- चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर महिलाओं ने एसडीएम आवास का घेराव किया।



- काशीपुर में लॉकडाउन को लेकर लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। जबकि पुलिस लगातार घरों के अंदर रहने की अपील कर रही है। बुधवार देर शाम कटोराताल रोड पर पुलिस ने सड़क पर घूम रहे बाइक चालकों पर लाठी फटकारी। पुलिस की जीप आते ही घरों के बाहर निकले लोग भागकर अंदर चले गए। इस बीच कटोराताल पुलिस चौकी के पास दो बाइक सवारों को पुलिस ने लाठियां फटकार कर  वहां से भगा दिया। पुलिस के जाने के बाद फिर से लोग घरों से बाहर नजर आने लगे। पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर सख्त नजर आ रही है। सीओ ने आईटीआई थाना के एसओ कुलदीप सिंह अधिकारी के साथ मिलकर जसपुर खुर्द ओर महुआखेड़ा गंज में गश्त कर ड्रोन से तस्वीरें ली। घर से बाहर निकले लोगों को सख्त करवाई की चेतावनी दी। लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर में रहने की अपील की।

- रामनगर में बैंकों को छोड़ कहीं भी लोगों की भीड़ नहीं है। दुकानों में भी इक्का-दुक्का ग्राहक आ रहे हैं। मंडी में भी खरीददार कम ही नजर आ रहे हैं। बागेश्वर में लॉकडाउन की छूट की अवधि में बाजार में लोग निकल रहे हैं।

- काशीपुर में अपने घर परिवार की चिंता छोड़ दूसरों के लिए दिन रात जान जोख़िम में डाल कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों का लोगों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। लोगों ने मालाओं के साथ सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई की। उनका अभिनंदन किया। कुछ लोगों ने घरों की छत से फूलों की बारिश की। इससे पुलिस कर्मी भाव विभोर हो उठे। मुख्य बाजार सहित कई इलाकों में लोगों ने पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कोरोना फाइटरों को धन्यवाद दिया।

- देहरादून के दूधली गांव का प्रधान शराब की 11 पेटियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने उक्त प्रधान को आज सुबह दबोचा। वहीं आज सुबह करनपुर क्षेत्र में मीट की दुकान में लोगों की भीड़ दिखाई दी। इसके साथ ही एटीएम के बाहर भी लंबी लाइन दिखाई दी। राजधानी में हर चौराहे पर पुलिस तैनात है। यहां लगातार गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।

- हरिद्वार के सती घाट में कर्मकांड जारी है। यहां रोज दस से ज्यादा लोग अस्थि विसर्जन के लिए आ रहे हैं। पुरोहित विधि विधान से अस्थि विसर्जन कर्मकांड करते हैं। हरिद्वार में बाजारों में खरीदारी जारी है।

- गढ़वाल के चमोली और रुद्रप्रयाग के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। सामान लेकर लोग बिना समय गंवाए सीधे घर पहुंच रहे हैं। देहरादून के सेलाकुईं से तीन युवक पैदल ही नौगांव पहुंच गए। राजस्व पुलिस ने तुनालका गांव के पास पकड़ कर तीनों का मेडिकल चेकअप कराया और गढ़वाल मंडल विकास निगम बड़कोट में क्वारंटीन कर दिया। 

- राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती सात कोरोना संदिग्ध जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गई है। अब अस्पताल में 37 सदिंग्ध भर्ती हैं।