बॉलीवुड सेलेब्स ने देखी थप्पड़, दिया ये रिव्यू
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने थप्पड़ को एक खूबसूरत फिल्म बताया है. उन्होंने फिल्म को प्रेरणादायी बताते हुए इसे सलाम किया है. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने थप्पड़ को अद्भुत मूवी करार दिया है. वहीं राजकुमार राव ने थप्पड़ को मस्ट वॉट बताया है. राजकुमार के मुताबिक फिल्म में सभी ने बेहतरीन काम किया है.
शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 5 फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें हॉन्टेड हिल्स, ओह पुष्मा आई हेट टीयर्स, गन्स ऑफ बनारस, दूरदर्शन और थप्पड़ शामिल हैं. सभी में तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ की ही सबसे ज्यादा चर्चा है. बाकी सभी स्मॉल बजट फिल्में हैं. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म थप्पड़ घरेलू हिंसा की कहानी है. जिसकी शुरुआत एक थप्पड़ के जरिए होती है.